छत्तीसगढ़

कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली | संवाददाता : देश के उत्तरी हिस्से में कोहरे का कहर ट्रेनों पर पड़ा है. उत्तरी हिस्से में कोहरा होने की वजह से 71 ट्रेनें रद्द कर दी गईं. उत्तरी रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अन्य 10 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से पीछे चल रही हैं. दिल्ली के हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि विमान सेवाएं कोहरे से अछूती रहीं.

रेलवे ने एक बयान में कहा कि देरी से चल रही ट्रेनों में हावड़ा एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है.”

दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने के आसार हैं.

मौसम विभाग की ओर से कहा गया कि सुबह 8.30 बजे वातावरण में 95 फीसदी आद्र्रता दर्ज की गई. इसी समय दृश्यता 1,000 मीटर दर्ज की गई. दिल्ली में एक दिन पहले सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

error: Content is protected !!