देश विदेश

UK की जनता ने कहा EU से ‘तलाक’

लंदन | समाचार डेस्क: ब्रिटेन की 52 फीसदी जनता ने यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में वोट दिया है. इस खबरे के आते ही ब्रिटेन की मुद्रा पाउंड डॉलर के मुकाबले अपने 31 वर्षो के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. ब्रिटेन की मुद्रा पाउंड 1985 के बाद के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है.

जनमत संग्रह के नतीजों के अनुसार पूर्वोत्तर इंग्लैंड, वेल्स और मिडलैंड्स में अधिकतर मतदाताओं ने यूरोपीय संघ से अलग होना पसंद किया है जबकि लंदन, स्कॉटलैंड और नॉर्दन आयरलैंड के ज्यादातर मतदाता यूरोपीय संघ के साथ ही रहना चाहते थे.

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने या इसकी सदस्यता से बाहर निकलने को लेकर गुरुवार को कराए गए जनमत संग्रह में करीब 52 फीसदी मतदान ‘ब्रक्सिट’ के पक्ष में हुआ है, जबकि 48 प्रतिशत वोट ‘ब्रिमेन’ के लिए पड़े हैं. ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन ने इस जनमत संग्रह के जरिये 43 वर्षो बाद ईयू की सदस्यता से हटने के पक्ष में वोट किया है.

‘रीमेन’ अभियान के पक्ष में 15,692,092 वोट पड़े, जबकि ‘लीव’ के पक्ष में इससे 6,835,512 अधिक वोट पड़े.

बीबीसी ने भारतीय समयानुसार सुबह 9.40 बजे ‘ब्रक्सिट’ के पक्ष में वोट पड़ने का अनुमान जताया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!