देश विदेश

मोदी को वीजा, अमरीका अभी भी सख्त

वाशिंगटन | समाचार डेस्क: अमरीकी विदेश विभाग के अनुसार मोदी को आम लोगों की तरह वीजा का आवेदन कर हमारी समीक्षा का इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीजा का आवेदन किया है या नही.

विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया है कि अमरीका की वीजा नीति में कोई बदलाव नही आया है. उन्होंने कहा कि मोदी को किसी भी अन्य आवेगनकर्ता के समान वीजा के लिये आवेदन कर इंतजार करना पड़ेगा.

गौर तलब है कि गुजरात दंगों के पश्चात् अमरीका ने मोदी को राजनयिक वीजा देने से इंकार कर दिया था. इसके अतिरिक्त उन्हें दिया गया बी-1/बी-2 वीजा भी वापस ले लिया गया था.

इससे पहले भी सितंबर माह में जब नरेन्द्र मोदी को भाजपा ने अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कि था उस वक्त भी अमरीका का यही कहना था कि उनकी वीजा नीति में कोई बदलाव नही आया है तथा मोदी को वीजा के लिये आवेदन कर उसका इंतजार करना पड़ेगा.

error: Content is protected !!