राष्ट्र

वैदिक-सईद मुलाकात से उठा तूफान

इस्लामाबाद | एजेंसी: पाक अखबार डेली टाइम्स के अनुसार वैदिक की हाफिज सईद के साथ मुलाकात ने भारत में हलचल पैदा कर दी है. बुधवार को पाकिस्तान के अखबार डेली टाइम्स ने अपने संपादकीय में यह टिप्पणी की है.

डेली टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिखा है, “वैदिक का सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के साथ करीबी रिश्ता रहने के कारण भारत में हलचल मची हुई है.”

अखबार ने कहा है, “विपक्षी पार्टियां भाजपा को इस सवाल पर घेरे हुई है कि आखिर कैसे एक भारतीय पत्रकार उस आदमी से मुलाकात कर सकता है जिसे 2008 में हुए मुंबई हमलों का जिम्मेवार माना जाता है.”

जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के साथ लाहौर में 2 जुलाई को वैदिक की मुलाकात हुई थी.

वैदिक ने कहा है कि पीस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के बुलावे पर पत्रकारों और नेताओं के दल में वे भी शामिल थे.

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि इस मुलाकात से सरकार का कोई लेनादेना नहीं है.

कांग्रेस ने कहा है कि सरकार को इस मुलाकात का ब्योरा देना चाहिए क्योंकि यह मुद्दा राष्ट्रीय हितों से जुड़ा है.

संपादकीय में कहा गया है, “हाफिज सईद ने भारत में मुलाकात पर हो रही प्रतिक्रिया पर हैरत जताई है. उनके मुताबिक, इससे धर्मनिरपेक्षता रूपी नकाब के पीछे छिपे भारत का असली चेहरा उजागर हुआ है.”

error: Content is protected !!