कलारचना

‘उत्तम विलेन’ पर विहिप का निशाना

चेन्नई | मनोरंजन डेस्क: कमल हासन की फिल्म ‘उत्तम विलेन’ अब विश्व हिन्दू परिषद के निशाने पर है जिन्होंने इसके रिलीज को रोकने की मांग की है. विश्व हिन्दू परिषद ने यह मांग सीबीएफसी से न करके चेन्नई के पुलिस आयुक्त से की है. इससे साफ है कि फिल्म ‘उत्तम विलेन’ एक मई को ही रिलीज होगी. विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने कमल हासन अभिनीत तमिल फिल्म ‘उत्तम विलेन’ पर रोक लगाने की मांग की है.

उनका दावा है कि इससे हिंदू लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी. विहिप सदस्यों ने सोमवार को पुलिस आयुक्त को भेजे अपने निवेदन पत्र में आरोप लगाया कि ‘उत्तम विलेन’ का ‘ईरानिया नदगम’ गीत भक्त प्रह्लाद और हिरण्यकश्यप के बीच हुए संवाद को अपमानित करता है. इस गाने से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी.

विहिप सदस्य के.एल. सत्यमूर्ति ने कहा, “गीत के बोल भगवान विष्णु के अनुयायियों को ठेस पहुंचाएंगे. यह गीत प्रह्वलाद और हिरण्यकश्यप के संवाद को अपमानित करता है. इसलिए हम फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग करते हैं.”

रमेश अरविंद निर्देशित ‘उत्तम विलेन’ आठवीं सदी के एक रंगकर्मी और आज के एक सुपरस्टार पर है.

फिल्म एक मई को रिलीज होनी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!