राष्ट्र

स्मृति, प्रियंका में वाकयुद्ध शुरु

लखनऊ | समाचार डेस्क: स्मृति ईरानी तथा प्रियंका गांधी में अमेठी को लेकर वाकयुद्ध शुरु हो गया है. अमेठी के सांसद राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र तक अपने को सीमित रखने वाली प्रियंका ने कटाक्ष किया कि मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी क्यों नहीं अमेठी में ट्रिपल आईटी खुलवा देती है. वहीं स्मृति ने पलटवार करते हुये बुधवार कहा, “मुझे लगता है कि प्रियंका ने अपना होमवर्क ठीक से नहीं किया है.” स्मृति ईरानी ने कहा, “अमेठी में ट्रिपल आईटी इलाहाबाद का एक ऑफ कैंपस है. यह हैरान करने वाली बात है कि 60 साल के शासन के बावजूद गांधी परिवार ने अमेठी के लिए कुछ नहीं किया. एक जीता हुआ प्रत्याशी हारी हुई प्रत्याशी को उसके संसदीय क्षेत्र में विकास के लिए कह रहा है.” उल्लेखनीय है कि लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा अमेठी में फूड पार्क न शुरु किये जाने को लेकर मोदी सरकार पर आरोप लगाया था. उसके बाद से ही स्मृति ईरानी, राहुल गांधी को उऩके संसदीय क्षेत्र में घेरने के लिये सक्रिय हो गई है.

प्रियंका बुधवार को अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को पहुंचीं. यहां उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा.

प्रियंका ने कहा कि यदि स्मृति ईरानी ने खुद को अमेठी की बेटी बताया है, तो वह जवाब दें कि वह एक साल से देश की शिक्षा मंत्री हैं, फिर भी अमेठी में अभी तक आईआईआईटी क्यों नहीं है? यदि वह अमेठी और रायबरेली की शुभचिंतक हैं, तो कम से कम अमेठी में एक आईआईआईटी खुलवा दें. इससे यहां के लोगों, खासकर युवाओं को लाभ होगा. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए उन्हें कहीं दूर नहीं जाना होगा.

हालांकि फूड पार्क योजना रद्द किए जाने पर प्रियंका कुछ भी कहने से बचती दिखीं. उन्होंने कहा, “फूड पार्क के बारे में राहुल गांधी आपको अच्छे से बता सकते हैं.”

गौरतलब है कि टीवी अभिनेत्री से भाजपा नेत्री बनीं स्मृति ईरानी मंगलवार को अमेठी दौरे पर आई थीं. उन्होंने खुद को यहां की बेटी बताया था. दिल्ली में जन्मीं स्मृति वर्ष 2003 में भाजपा में शामिल हुईं.

स्मृति ईरानी ने वर्ष 2004 का लोकसभा चुनाव दिल्ली के चांदनी चौक से लड़ा था और कांग्रेस के कपिल सिब्बल से हार गई थीं. उस वर्ष गुजरात में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया था और पार्टी नेतृत्व से कहा था कि मोदी से तुरंत इस्तीफा लिया जाए, वरना वह आमरण अनशन करेंगी. पार्टी नेतृत्व ने जब उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी, तब उन्होंने हठ छोड़ दिया था. गुजरात से राज्यसभा सदस्य होने की हैसियत से इस समय वह नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में हैं.

रायबरेली में प्रियंका गांधी वाड्रा ने सबसे पहले चंद्रीमंडिका खेड़ा में रुककर गांववालों से बात की. इसके बाद वह हैबतपुर खुर्द गांव पहुंचीं. वहां वह रामकुमार माली की झोपड़ी में गईं और उसकी समस्याएं सुनीं.

इस बीच उनसे मिलने पहुंची 80 साल की बुजुर्ग रामकली देवी गिर पड़ीं. प्रियंका ने उन्हें सहारा देकर उठाया, फिर उनकी समस्याएं सुनीं. प्रियंका ने कहा, “हैबतपुर खुर्द गांव में समस्याएं ज्यादा हैं, इसलिए मैं जान-बूझकर यहां का दौरा कर रही हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!