कलारचना

हम काम नहीं छीनते : शाहरुख

कोलकाता | एजेंसी : अपने स्टंट दृश्य खुद फिल्माने वाले अभिनेता शाहरुख खान कहते हैं कि जो अभिनेता फिल्मों में अपने स्टंट दृश्य खुद फिल्माते हैं, उनका इरादा कभी भी पेशेवर स्टंट कलाकारों का
काम छीनना या उन्हें अपना कौशल दर्शाने से वंचित करना नहीं होता है.

शाहरुख ने अपनी आने वाली फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के कोलकाता में प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा कि, “स्टंट कलाकारों के कारण ही फिल्मों में खतरनाक करतब वाले दृश्य देखने को मिलते हैं, हम भी बहुत सी
चीजें उन्हीं से सीखते हैं. जब फिल्मों में खतरनाक करतबों की बात आती है, तो उनका काम सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.”

शाहरुख (47) ने आगे कहा, “वे हमें बताते हैं कि खतरनाक दृश्यों की शूटिंग कैसे करनी है. कभी कभी वे मुझसे कहते हैं कि शाहरुख भाई ये करतब आप मत करिए या कभी-कभी विकल्प देते हैं. यदि सुरक्षात्मक
दृष्टि से उनको सही लगता है तब वह मुझे दृश्य फिल्माने देते हैं. अभिनेता अपने स्टंट दृश्य खुद करते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि वे स्टंट कलाकारों के हिस्से का काम छीन लेते हैं.”

रोहित शेट्टी निर्देशित ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ नौ अगस्त को प्रदर्शित हो रही है. शाहरुख ने कहा, “यदि मैं अपने फिल्मों में अपने स्टंट दृश्य खुद न करूं तो ऐसा लगता है कि मैंने फिल्म में कुछ किया ही नहीं.”
शाहरुख दो बच्चों आर्यन और सुहाना के पिता हैं.

उन्होंने कहा, “जब मेरे बच्चे फिल्म देखकर पूछें कि क्या यह आपने खुद से किया है, तो मैं उनसे झूठ नहीं बोलना चाहता. मैं कहना चाहता हूं कि हां बच्चों यह मैंने किया है.”

error: Content is protected !!