खेल

ज़हीर ने छुआ 300 विकेट का आंकड़ा

जोहांसबर्ग | एजेंसी: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज जहीर खान ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए. जहीर इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के चौथे गेंदबाज हैं. जहीर से पहले कपिल देव ने ही एक तेज गेंदबाज के तौर पर टेस्ट मैचों में 300 से अधिक विकेट लिए हैं. कपिल के नाम 434 विकेट दर्ज हैं.

35 साल के जहीर ने रविवार को वांडर्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को जैक्स कैलिस का विकेट हासिल करने के साथ इस मील के पत्थर को छुआ.

इसके साथ ही जहीर स्पिन गेंदबाज अनिल कुम्बले (619 विकेट), कपिल देव (434 विकेट) और हरभजन सिंह (413 विकेट) के क्लब में शामिल हो गए हैं. जहीर ने अपना 89वां टेस्ट खेलते हुए 300 विकेट हासिल किए.

जहीर 300 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. इससे पहले पाकिस्तान के वसीम अकरम ने 414 और श्रीलंका के चमिंडा वास ने 355 विकेट हासिल किए थे.

जहीर 300 का आंकड़ा छूने वाले विश्व के 27वें गेंदबाज हैं. इस सूची में श्रीलंका के स्पिन जादूगर मुथैया मुरलीधरन का नाम सबसे ऊपर है. मुरलीधरन के नाम 800 विकेट दर्ज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!