छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

कबीरधाम में बनेगा जू सफारी

रायपुर | संवाददाता: रायपुर का जंगल सफारी, बिलासपुर कानन पेंडारी और भिलाई के मैत्री जू के बाद अब कबीरधाम में नया जू बनाने की तैयारी है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जंगल सफारी के बाद राज्य के दूसरे बड़े जू के तौर पर इसे विकसित किया जायेगा.

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य के वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर उनके क्षेत्र कबीरधाम में जंगल सफारी की तर्ज पर इसे विकसित करने की योजना है.

आरंभिक तौर पर कबीरधाम ज़िला मुख्यालय के लालपुर इलाके में इस जंगल सफारी जू के लिए ज़मीन चिन्हांकित की जा रही है. हालांकि कार्ययोजना और वित्त विभाग की मंजूरी के बाद ही अंतिम फैसला लिया जा सकेगा.

हालांकि कबीरधाम ज़िले का एक बड़ा इलाका अचानकमार-कान्हा कॉरिडोर का हिस्सा है, जिसमें बाघों की आवाजाही होती रहती है. लेकिन पिछले कुछ सालों में कान्हा के दो बाघों का शिकार भी इसे इलाके में हुआ है. ऐसे में वन्यजीवों की सुरक्षा कबीरधाम ज़िले के लिए महत्वपूर्ण है.

error: Content is protected !!