बिलासपुर

आदर्श गैस घोटाले के संदीप दयाल को जमानत

बिलासपुरः छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने मंगलवार को आदर्श गैस घोटाले के मुख्य अभियुक्त संदीप दयाल को जमानत दे दी. माना जा रहा है कि आदर्श गैस एजेंसी ने आठ साल में अरबों रुपए के घोटाले को अंजाम दिया है.

खाद्य अधिकारियों ने आदर्श गैस एजेंसी में हुए फर्जीवाड़े की डिटेल रिपोर्ट नौ बिंदुओं के आधार पर तैयार की है जिससे पता चलता है कि एजेंसी ने 2004 से अब तक केवल सब्सिडी के रूप में ही केंद्र सरकार को लगभग पौने तीन अरब का चूना लगाया.

एजेंसी ने 2004 से अब तक पिछले आठ सालों में मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के लिए 14320 सिलेडर फर्जी तरीके से बांटे. इससे सरकार को करीब 21 करोड़ को सब्सिडी के रूप में नुकसान हुआ.

इसके अलावा एजेंसी ने प्रति वर्ष एक सिलेंडर के पीछे 10 हजार रुपए के हिसाब से आठ सालों में करीब पौने तीन अरब रुपए की सब्सिडी का नुकसान किया. घोटाले की इस रकम में एजेंसी द्वारा गैस की कालाबाजारी कर कमाया गया धन शामिल नहीं है.

सिलेंडर की कालाबाजारी करने में भी एजेंसी ने करोड़ों रुपए कमाए है. एजेंसी ने पिछले दो साल में सबसे ज्यादा फर्जी कनेक्शन बांटे जिससे उसे करोड़ों रुपयों का फायदा हुआ है.

error: Content is protected !!