विविध

आ रहा है अमूल परांठा व समोसा

नई दिल्ली | संवाददाता: यदि आप खाने के शौकीन हैं तो आप के लिये खुशखबरी है. जल्द ही बाजार में अमूले का परांठे, समोसे तथा पैटीज जैसे उत्पाद मिलने लगेंगे. इन्हें घर पर लाकर केवल अपनी मनपसंद तेल में तलकर खाया जा सकेगा. इससे आप की सेहत भी बनी रहेगी तथा स्वाद भी मिल जायेगा.

दरअसल, अमूल पखवाड़े भर के अंदर सात से आठ तरह के नये उत्पाद ला रहा है जिसमें परांठा, समोसा तथा पैटीज शामिल हैं. ये उत्पाद फ्रोजन रहेंगे तथा उन्हें तलकर खाया जा सकेगा.

इसके लिये अमूल अगले दो साल में 2000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है. खबर है कि अमूल कोलकाता, वाशी तथा वाराणसी में नये प्लांट लगाने जा रहा है.

इस साल अमूल 27 हजार करोड़ रुपयों का कारोबार करने जा रही है.

अमूल भारत का एक दुग्ध सहकारी आन्दोलन है जिसका मुख्यालय गुजरात के आणंद में है. यह एक ब्रान्ड नाम है जो गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड नाम की सहकारी संस्था के प्रबन्धन में चलता है.

error: Content is protected !!