ताज़ा खबर

बल्देवभाई शर्मा ने संभाला कुलपति का कार्यभार

रायपुर | संवाददाता: बल्देवभाई शर्मा ने रायपुर के पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण कर लिया है. गुरुवार को एनएसयूआई के विरोध प्रदर्शन के बीच श्री शर्मा विश्वविद्यालय पहुंचे. इसके बाद कुलसचिव के कक्ष में पदभार ग्रहण की प्रक्रिया पूरी की गई.

इससे पहले सुबह बल्देवभाई शर्मा को एनएसयूआई के विरोध के कारण विश्वविद्यालय से वापस लौटना पड़ा था. उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद अनुरोध किया कि राज्यपाल के सचिवालय में ही उन्हें पदभार ग्रहण करने की अनुमति दी जाये. लेकिन राजभवन के सचिवालय ने इसमें असमर्थता ज़ाहिर की. इसके बाद बल्देव भाई शर्मा फिर से पत्रकारिता विश्वविद्यालय पहुंचे और उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया.

गौरतलब है कि इस सप्ताह राज्यपाल अनूसुइया उइके ने रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बल्देवभाई शर्मा की कुलपति पद पर नियुक्ति का आदेश जारी किया था. इसे लेकर विवाद शुरु हो गया था.

आरएसएस की पृष्ठभूमि के बल्देवभाई शर्मा की राज्यपाल द्वारा की गई नियुक्ति के बाद राज्य सरकार ने एक मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में कहा है कि कुलपति पद का विज्ञापन चयन से पहले ही रद्द कर दिया गया था.

विवाद

रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पिछले साल मार्च से कुलपति का पद रिक्त था. विश्वविद्यालय के कुलपति एमएस परमार के इस्तीफ़े के बाद से ही नये कुलपति के लिये कई नाम चर्चा में थे.

इससे पहले इस पद पर जाने-माने पत्रकार उर्मिलेश की नियुक्ति की चर्चा थी. इसके अलावा कुछ और नाम भी चर्चा में थे.इनमें कुछ नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पसंद के भी थे. लेकिन राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सारे नामों को खारिज़ कर बल्देव भाई शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी थी.

इससे पहले नवंबर में कुलपति के चयन के लिये एक कमेटी बनाई गई थी. इस कमेटी में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से नामित केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के कुलपति कुलदीप चंद अग्निहोत्री को अध्यक्ष बनाया गया था. इसके अलावा पत्रकारिता विश्वविद्यालय राजस्थान के कुलपति व वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी, हरिदेश जोशी और आईएफएस अधिकारी डॉ. के सुब्रह्मण्यम इस चयन समिति में शामिल थे.

सूत्रों का कहना है कि इस चयन समिति ने कुल तीन नाम कुलपति पद के लिये राज्यपाल को सौंपे थे. लेकिन राज्य सरकार की पसंद को खारिज़ कर राज्यपाल ने बल्देवभाई शर्मा को कुलपति पद पर नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया था.

error: Content is protected !!