राष्ट्र

चेन्नई इमारत हादसा, मुआवजा बढ़कर 7 लाख

चेन्नई | एजेंसी: चेन्नई में 11 मंजिली इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. सोमवार को जारी एक बयान में जयललिता ने तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले मृतकों के परिवारों को दी जाने वाली मुआवजा राशि 5,00,000 से बढ़ाकर 7,00,000 रुपये करने की घोषणा की है.

जयललिता ने बताया कि पूर्व में राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 2,00,00 रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी.

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य से ताल्लुक रखने वाले मृतकों के परिवारों को बतौर मुआवजा 5,00,000 रुपये देने की घोषणा की है. जयललिता ने कहा कि चूंकि चार मृतक तमिलनाडु के थे, इसलिए सरकार ने मुआवजा राशि बढ़ा दी है.

उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम चेन्नई के पोरुर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई, जिसमें 70 से ज्यादा लोग फंस गए.

इस रिहायशी परियोजना ‘ट्रस्ट हाइट्स’ का निर्माण ‘प्राइम सृष्टि हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड’ कर रहा था. इसके अंतर्गत 11-11 मंजिली दो इमारतें ‘द बिलीफ’ और ‘द फेथ’ का निर्माण किया जा रहा था.

error: Content is protected !!