राष्ट्र

अर्थव्यवस्था सुधरी तो अच्छे दिन आयेंगे

नई दिल्ली | संवाददाता: यदि अर्थव्यवस्था सुधरी तो अगले वर्ष आयकर में और रियायत दी जाएगी. गौरतलब है कि मोदी ने जनता से चुनाव में अच्छे दिन आने का वादा किया था. आम बजट में लोगों को आयकर में रियायत मिली है जबकि लोग चाहते हैं कि इसकी सीमा को और बढ़ाया जाना चाहिये था.

एक टीवी शो में हिस्सा लेने के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, “हम उच्च कर प्रणाली रखना नहीं चाहते. पिछली सरकार के उच्च कराधान के कारण ही महंगाई बढ़ी है.”

उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार के पास यदि ज्यादा पैसा होता तो मैं और राहत देता. कल संभवत: सरकार के पास ज्यादा पैसे होंगे, तो रियायत बढ़ाऊंगा.”

जेटली ने दावा किया कि आजादी के बाद यह उनका पहला बजट था जिसमें आयकर में छूट सभी तीन श्रेणियों के करदाताओं को दी गई है.

उन्होंने रक्षा में विदेशी सीधा निवेश की सीमा 49 प्रतिशत किए जाने की सरकार की नीति का बचाव किया. उन्होंने कहा कि रक्षा साजोसामान का आयात करने की जगह वे 49 प्रतिशत एफडीआई वाली भारतीय नेतृत्व वाली कंपियों को भारत में रक्षा उपकरणों के विनिर्माण को प्रोत्साहन देंगे.

error: Content is protected !!