छत्तीसगढ़सरगुजा

भूमि विवाद में 50 पर मामला दर्ज

लखनपुर | संवाददाता: भूमि विवाद मामले को लेकर सरगुजा जिले की जनपद पंचायत लखनपुर अंतर्गत केंवरा ग्राम के 47 महिलाओं एवं 3 पुरूषों सहित कुल 50 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

दरअसल ग्राम केंवरा अम्बिकापुर- बिलासपुर मुख्य मार्ग के जनपद भवन के सामने शासन द्वारा लगभग 33 डिसिमिल भूमि थाना परिसर के प्रांगण में चले जाने के एवज में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जनपद भवन के सामने लगभग 33 डिसिमिल शासकीय भूमि दिया गया था. इसका केंवरा के ग्रामीणों के द्वारा काफी विरोध किया जा रहा था.

सोमवार को ग्राम केंवरा के 50-60 आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा उक्त निर्माणाधीन भवन को तोड़ दिया गया. जिसके बाद आवेदक द्वारा इसकी शिकायत लखनपुर थाने में की गई, जिससे थाना से दल-बल के साथ पहुंची पुलिस ने इसमें शामिल 47 महिला एवं 3 पुरूष पर मामला दर्ज किया

इसके विरोध में ग्राम केंवरा के समस्त ग्रामीण थाना परिसर में एकत्रित हो गए, जहां बताया गया कि एसडीएम न्यायालय से उक्त विवादित निर्माणाधीन कार्य को स्थगन आदेश लगाया जा चुका था, वहीं मामले को लेकर ग्रामीणों में अभी भी आक्रोश की स्थिति बनी हुई है.

error: Content is protected !!