छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

पीएम केयर्स से छत्तीसगढ़ को 4 रुपये 50 पैसे

रायपुर | संवाददाता: पीएम रिलीफ फंड यानी केयर्स फंड से छत्तीसगढ़ को 14 करोड़ 49 लाख 20 हज़ार रुपये की रकम मिली है. आबादी के हिसाब से देखें तो कोरोना से लड़ने के लिये छत्तीसगढ़ में इस फंड से प्रति व्यक्ति लगभग 4 रुपये 50 पैसे की रकम मिली है.

इसी तरह मुख्यमंत्री सहायता कोष से कोरोना रोकथाम के लिये राज्य के अलग-अलग ज़िलों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की अधोसंरचना को विकसित करने के लिये कुल 52,68,00000 रुपये आवंटित किये गये. प्रति व्यक्ति के हिसाब से देखें तो यह रकम लगभग 16 रुपये 46 पैसे होती है.

राज्य सरकार के अनुसार पीएम रिलीफ फंड की रकम में से 6,29,59,322 रुपये क्वारंटिन सेंटर पर खर्च कर दिये गये, जबकि 8,19,69,678 रुपये मज़दूरों के कथित परिवहन पर खर्च किया गया.

कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, गौरेला-मरवाही-पेंड्रा, राजनांदगांव और महासमुंद ऐसे ज़िले हैं, जहां के क्वारंटिन सेंटर पर इस फंड से कोई रकम खर्च नहीं की गई.

इसी तरह मुख्यमंत्री सहायता कोष में जो 52,68,00000 रुपये ज़िलों को आवंटित किये गये, उसमें से 65 लाख रुपये केवल ऑक्सीमीटर की ख़रीदी के लिये जारी किये गये हैं. दुर्ग, रायपुर, और बिलासपुर ऐसे ज़िले हैं, जहां मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5-5 लाख रुपये ऑक्सीमीटर के लिये दिये गये हैं.

error: Content is protected !!