खेल

पुणे वारियर्स आईपीएल से बाहर

चेन्नई | एजेसी: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को सर्वसम्मति से आईपीएल की फ्रेंचाइजी पुणे वारियर्स का करार समाप्त करने का फैसला किया..

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ” सहारा एडवेंचर स्पोर्ट्स द्वारा आईपीएल के सत्र 2014 के लिए बैंक गारंटी नहीं जमा करने की स्थिति पर बीसीसीआई की कार्य समिति ने चर्चा की. नियमों के अनुसार करीब छह महीने पहले मार्च 2013 में ही बैंक गारंटी जमा करा देनी होती है.”

बयान में कहा गया कि सहारा द्वारा बैंक गारंटी नहीं जमा करने के कारण कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से सहारा फ्रेंचाइजी का करार समाप्त करने का फैसला किया.

पुणे वारियर्स के स्वामी सहारा परिवार ने इस वर्ष मई में आईपीएल से हटने का फैसला किया. बीसीसीआई ने बैंक गारंटी नहीं देने की स्थिति में 2013 की बैंक गारंटी को भुनाने का फैसला किया था.

बयान में कहा गया कि पिछले 6 महीने से बीसीसीआई सहारा को पांच बार लिखित में बैंक गारंटी देने के लिए कह चुकी है. मई, जून, अगस्त और अक्टूबर में इस बारे में पत्र भेजे गए थे.

उल्लेखनीय है कि सहारा ने पुणे वारियर्स टीम को वर्ष 2010 में 10 वर्षो के लिए 1700 करोड़ रुपये में खरीदा था.

error: Content is protected !!