बाज़ार

सेंसेक्स 331 अंक चढ़ा

मुंबई | एजेंसी: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 330.71 अंकों की तेजी के साथ 25,521.19 पर और निफ्टी 98.15 अंकों की तेजी के साथ 7,631.70 पर बंद हुए.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 1.02 अंकों की गिरावट के साथ 25,189.46 खुला और 330.71 अंकों या 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 25,521.19 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,545.88 के ऊपरी और 25,104.50 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. तेजी वाले शेयरों में ओएनजीसी-4.07 फीसदी, एक्सिस बैंक-3.79 फीसदी, एसबीआई-2.91 फीसदी, कोल इंडिया-2.89 फीसदी और भेल-2.84 फीसदी प्रमुख रहे.

गिरावट वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा-1.66 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प-0.83 फीसदी, डॉ. रेड्डीज लैब-0.58 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर-0.53 फीसदी और बजाज ऑटो-0.47 फीसदी प्रमुख रहे.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.50 अंकों की गिरावट के साथ 7,525.05 पर खुला और 98.15 अंकों या 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 7,631.70 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,637.60 के ऊपरी और 7,509.25 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप सूचकांक व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 134.59 अंकों की तेजी के साथ 9,101.47 पर और स्मॉलकैप 197.17 अंकों की तेजी के साथ 9,901.56 पर बंद हुआ.

बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई.

बीएसई के तेजी वाले सेक्टरों में तेल एवं गैस-2.86 फीसदी, बैंकिंग-2.28 फीसदी, पूंजीगत वस्तु-1.93 फीसदी, बिजली-1.88 फीसदी और धातु-1.59 फीसदी प्रमुख रहे.

बीएसई के एक सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तु-0.17 फीसदी में गिरावट दर्ज की गई.

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 2,047 शेयरों में तेजी और 952 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 111 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!