बाज़ार

लगातार बढ़ रहा है भारतीय पर्यटन उद्योग

नई दिल्ली | एजेंसी: पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार साल 2012 में घरेलू पर्यटकों की संख्या में जहां करीब 20 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई, वहीं विदेशी पर्यटकों की संख्या में छह फीसदी उछाल रहा.

मंत्रालय ने मंगलवार को 2012 के लिए आंकड़े जारी करते हुए कहा, “विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की यात्रा करने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या में 2012 में 19.87 फीसदी वृद्धि हुई, जिसमें 2011 में 15.6 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी.”

इसमें कहा गया, “साल 2012 में विदेशी पर्यटकों की संख्या 6.33 फीसदी बढ़ी. इस साल 2.07 करोड़ विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ, जबकि 2011 में 1.95 करोड़ तथा 2010 में 1.79 करोड़ विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ था”

बयान के मुताबिक, “2012 में घरेलू पर्यटकों की संख्या 103.6 करोड़ थी, 2011 में 86.5 करोड़ थी, जबकि 2010 में 74.8 करोड़ थी.”

इस अवधि के दौरान देशी पर्यटकों ने सबसे अधिक आंध्र प्रदेश को पसंद किया. आंध्र प्रदेश को 20.68 करोड़, इसके बाद तमिलनाडु को 18.41 करोड़, उत्तर प्रदेश को 16.84 करोड़ पर्यटक मिले. विदेशी पर्यटकों में महाराष्ट्र 51 लाख पर्यटकों के साथ सबसे पसंदीदा राज्य बनकर उभरा. इसके बाद तमिलनाडु को 36 लाख और दिल्ली को 23 लाख विदेशी पर्यटक मिले.

error: Content is protected !!