देश विदेश

मुश्किल में हैं डोनल्ड ट्रंप

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: महिलाओं पर बेहूदा टिप्पणी के बाद अमरीकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप मुश्किल में हैं. उनकी पार्टी के भीतर ही उनका विरोध बढ़ता जा रहा है. यहां तक कि दस रिपब्लिकन सांसदों ने कहा है कि वे डोनल्ड के पक्ष में वोट नहीं करेंगे. अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है डोनल्ड ट्रंप को अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेनी चाहिये. कई अमरीकी टिप्पणीकारों का मानना है कि डोनल्ड ट्रंप का चुनाव प्रचार अब खत्म हो गया है. पढ़िये बीबीसी की रिपोर्टिंग-

राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो कभी भी राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर नहीं होंगे. ट्रंप ने कहा कि वो अपने समर्थकों को झुकने नहीं देंगे.

2005 का एक वीडियो टेप सामने आने के बाद से ट्रंप पर दबाव बढ़ता जा रहा है. इस वीडियो में ट्रंप महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करते हुए दिखे हैं.

इस वीडियो में ट्रंप ‘शादीशुदा महिला के साथ सेक्स की इच्छा,’ ‘औरतों को छूने’ और ‘किस’ करने जैसी बात करते सुने जा सकते हैं.

हालांकि इस वीडियो के बारे में ट्रंप ने माफी मांगी है लेकिन इस मामले में उनके खिलाफ़ लोगों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है.

ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल से कहा, “मेरे दौड़ से बाहर होने की संभावना शून्य है और मुझे ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है.” वहीं रिपब्लिकन पार्टी के शीर्ष नेताओं ने ट्रंप की कड़ी आलोचना की है.

 

वीडियो के सामने आने के बाद से कम से कम दस रिपब्लिकन सीनेटर या तो ये कह चुके हैं कि वो ट्रंप के लिए मतदान नहीं करेंगे या उनसे उम्मीदवारी वापस लेने की अपील कर चुके हैं.

अमरीका में एक महीने के भीतर ही अब राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीनेटर जॉन मैकेन ने कहा, “अब ट्रंप के लिए सशर्त समर्थन जारी रखना भी नामुमकिन हो गया है.”

वहीं पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा, “बहुत हो गया, डोनल्ड ट्रंप राष्ट्रपति नहीं बनने चाहिए. उन्हें अपना नाम वापस लेना चाहिए.”

वहीं ट्रंप की विरोधी हिलेरी क्लिंटन ने उनकी टिप्पणी को भयावह बताया है.

वहीं ट्रंप के सहयोगी माइक पेंस ने कहा है कि वो उनकी टिप्पणी से आहत हैं लेकिन उनके अमरीकी लोगों से माफ़ी मांगने के बाद से आभारी हैं.

वहीं एक ट्वीट में ट्रंप ने कहा, “मीडिया और सत्तापक्ष बुरी तरह चाहता है कि मैं दौड़ से बाहर हो जाऊं. लेकिन मैं कभी बाहर नहीं होउंगा. मैं अपने समर्थकों को झुकने नहीं दूंगा.”

वहीं ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा है कि ”मैं अपने पति के शब्दों से आहत हूं और ये मेरे लिए अस्वीकार्य हैं.”

मेलानिया ने ये भी कहा कि उनके पति के पास ‘एक नेता का दिल और दिमाग़ है.’

डोनल्ड ट्रंप और मेलानिया ने 2005 में शादी की थी.

2005 का विवादित वीडियो सामने आने के बाद ट्रंप ने वीडियो जारी कर माफ़ी भी मांग ली है.

वाशिंगटन पोस्ट पर ट्रंप का वीडियो सामने आने से विकीलीक्स पर उनकी विरोधी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के विकीलीक्स पर छपे निजी आयोजनों में दिए गए भाषण दब गए हैं.

नेबरास्का के गवर्नर बेन सास ने कहा है कि ‘ट्रंप को अपनी उम्मीदवारी छोड़ देनी चाहिए और उनकी जगह उप राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार माइक पेंस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए. न्यू हेंपशायर की सीनेटर केली आयोटे ने कहा है कि ‘मैं ऐसे उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर सकती जो महिलाओं का अपमान करने के बारे में शेखी बघारता हो.’

डोनल्ड ट्रंप के इस वीडियो टेप के सामने आने के बाद कई टिप्पणीकार यह कहने लगे है कि उनका चुनाव प्रचार अब ख़त्म हो चुका है.

रिपब्लिकन सीनेटर जो ट्रंप को वोट नहीं देंगे-

*सूज़न कोलिन्स, मायन सीनेटर
*डैन सुलिवन, अलास्का सीनेटर
*लीसा मरकॉस्की, अलास्का सीनेटर
*एयोट केली, न्यू हैंपशायर सीनेटर
*जेफ फ्लैक, एरिज़ोना सीनेटर
*डीन हेलेर, नेवाडा सीनेटर
*मार्क किर्क, इलिनॉय सीनेटर
*बेन सासे, नेब्रास्का सीनेटर
*माइक क्रापो, इदाहो सीनेटर
*कोरी गार्डनर, कोलोराडो सीनेटर
*लिंडसी ग्राहम, एस कैरोलीना सीनेटर
*जॉन थून, साऊथ डेकोटा सीनेटर
*डेब फिशर, नेब्रास्का सीनेटर
*जॉन मैकेन, एरिज़ोना सीनेटर

अन्य रिपब्लिकन जो ट्रंप को वोट नहीं देंगे-

*जेब बुश, पूर्व फ्लोरिडा गवर्नर
*टिम पॉलेंटी, पूर्व मिनेसोटा गवर्नर
*गैरी हरबर्ट, यूटा गवर्नर
*जैसन शैफेट्स, यूटा प्रतिनिधि सभा के सदस्य
*कार्ले फिओरिना, पूर्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
*बारबारा कॉमस्टॉक, वर्जीनिया से प्रतिनिधि सभा की सदस्य
*माइक कॉफ्मैन, कोलोराडो से प्रतिनिधि सभा के सदस्य
*माइक ली, यूटा से प्रतिनिधि सभा के सदस्य
*विलियम कोहन, पूर्व रक्षा मंत्री
*माइकल हेडन, पूर्व सीआईए और एनएसए निदेशक
*जॉन कैसिक, ओहिओ गवर्नर. 2016 के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
*टॉम रिज, पूर्व पेनसिलवेनिया गवर्नर
*मिट रोमनी, पूर्व मेसाचुसेट्स गवर्नर
*इलियाना रॉस लेटिनन, फ्लोरिडा, प्रतिनिधि सभा की सदस्य

ये रिपब्लिकन हिलेरी क्लिंटन को वोट देंगे-

*पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डबल्यू बुश
*रिचर्ड आर्मीटेज, पूर्व उपविदेश मंत्री
*हैंक पॉलसन, पूर्व वित्त मंत्री
*ब्रेंट स्कोक्रॉफ्ट, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
*रिचर्ड हाना, न्यूयॉर्क से प्रतिनिधि सभा के सदस्य
*चेरिस शेज़, कनेक्टीकट से प्रतिनिधि सभा के पूर्व सदस्य
*मेग विटमैन, रिपब्लिकन पार्टी के डोनर, ह्यूलिट पैकर्ड के मुख्य कार्यकारी.

error: Content is protected !!