राष्ट्र

मतदाताओं को शिक्षित करेगा वीडियो गेम

नई दिल्ली | संवाददाता: निर्वाचन आयोग वीडियों गेम के माध्यम से मतदाताओँ तो शिक्षित करेगा. इसके लिये निर्वाचन आयोग ने ‘गेट सेट वोट’ नामक वीडियो गेम विकसित किया है. यह मतदाताओं को जागरूक करने और शिक्षिति करने के लिए तैयार की जा रही शैक्षिक सामग्री की ही एक कड़ी है. यह गेम लोकतंत्र और निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में हर आयु वर्ग के लोगों को सिखाने के लिए तैयार किया गया है.

मजेदार और मनोरंजक ढंग से वीडियो गेम 10 स्तरों में विस्तार से दिलचस्प जानकारी देता है. प्रत्येक स्तर को पार करने के साथ जानकारी भारतीय लोकतंत्र, मत देने के लिए पंजीकरण कराना, नैतिक मतदान, निर्वाचन आयोग की मदद जैसे विषय विशेष पर केंद्रित होती जाती है. प्रत्येक स्तर को पार करने पर गेम ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता जाता है.

स्वीप कार्यक्रम के तहत, यह वीडियो गेम यूएनडीपी इंडिया के सहयोग से विकसित किया गया है. यह खेलने के लिए निर्वाचन आयोग की वैबसाइट (www.eci.gov.in) पर उपलब्ध है. कंप्यूटरों और कियोस्क में खेलने के लिए गेम www.eci.nic.in/eci_main1/sveep.aspx से डाउनलोड भी किया जा सकता है.

error: Content is protected !!