कलारचना

भुलाये न भूले होली के गाने

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: होली ऐसा त्यौहार है जिसे खेले बिना भी उसका मजा लिया जा सकता है. बच्चों को होली खेलते हुये देखते हुये होली के गाने सुनते हुये. बॉलीवुड के कुछ हिन्दी गाने ऐसे हैं जो हर होली में गुनगुनाये तथा गाये जाते हैं. फिल्म ‘सिलसिला’ का गाना ‘रंग बरसे’ इनमें सबसे ज्यादा गुनगुनाया जाता है.

‘सिलसिला’ के गाने में जहां अमिताभ-रेखा का डांस है वहीं संजीव कुमार की बेबसी तथा जया बच्चन का अपने के छिन जाने का भाव सदा याद रहेगा. कहा जाता है कि इस फिल्म में अमिताभ-जया-रेखा के निजी जीवन के त्रिकोण को दिखाया गया है. लीजिये आप भी इस गाने का आनंद लीजिये-

Rang Barse – Holi Song | Silsila |

फिल्म ‘शोले’ का गाना ‘होली के दिन दिल खिल जाते हैं’ में होली के त्यौहार की असली मस्ती झलकती है. इसमें अपने समय की सबसे मशहूर जोड़ी धर्मेन्द्र-हेमा होली की मस्ती में डूबे, दुनिया के गम से बेखबर मग्न हैं. यदि कभी होली के गाने की बात हो इस गाने के बिना वह अधूरा रह जाता है-

Holi Ke Din Dil Khil Jaate Hain

और पीछे जायेंगे पायेंगे कि राजेश खन्ना तथा आशा पारेख पर फिल्म ‘कटी पतंग’ में फिल्माया गया गाना ‘आज न छोड़ेंगे’ आज भी भुनाये नहीं भूलता है. भला बॉलीवुड के पहले ‘सुपरस्टार’ राजेश खन्ना को भुलाया जा सकता है. इस गाने के माध्यम से वे सदा लोगों के दिल में जगह बनाकर रखेंगे.

Aaj Na Chhodenge

और अंत में दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर की ‘बलम पिचकारी’….

Balam Pichkari…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!