छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: RMA बने सहा. चिकित्सा अधिकारी

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ शासन ने तीन वर्षीय पाठ्यक्रम वाले ‘आरएमए’ के पदनाम को ‘सहायक चिकित्सा अधिकारी’ कर दिया है. छत्तीसगढ़ शासन ने मंगलवार को जारी आदेश में ‘ग्रामीण चिकित्सा सहायक’ के पदनाम को परिवर्तित करके ‘सहायक चिकित्सा अधिकारी’ की स्वीकृति इस शर्त पर प्रदान की है कि इससे उनका कोई आर्थिक एवं अनार्थिक दावा नहीं बनेगा.

इसके अलावा वे पूर्ववत वेतन बैण्ड एवं पे ग्रेड पर कार्य करते रहेंगे.

गौरतलब है कि मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने तथा चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए प्रदेश शासन द्वारा तीन वर्षीय चिकित्सा पाठ्यक्रम प्रारंभ कर प्रशिक्षण पूर्ण किये 859 लोगों को ‘ग्रामीण चिकित्सा सहायक’ के पद पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्ति दी थी.

इसके अलावा इनकी नियुक्ति राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चिकित्सकीय कार्य हेतु भी की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!