राष्ट्र

सूखे से हाहाकार, ट्रेन से पानी

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: मराठवाडा़, विदर्भ तथा बुंदेलखंड में सूखे से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच मराठवाड़ा के सबसे प्रभावित लातूर जिले में ‘वाटर ट्रेन’ के माध्यम से पहुंचाने का प्रयास शुरु हो गया है.

मिरज से 25 लाख लीटर पानी भरके ‘वाटर ट्रेन’ लातूर के रवाना हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इसके बाद और पानी भेजा जायेगा. उम्मीद की जा रही है कि अगली ‘वाटर ट्रेन’ 15 अप्रैल को रवाना हो सकेगी.

विदर्भ तथा बुंदेलखंड के लिये इस तरह के किसी योजना की खबर नहीं है. नई दिल्ली में प्रधानमंत्री ने सूखे से निपटने के लिये उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है.

मराठवाड़ा के सूखा ग्रस्त इलाकों खासकर नांदेड़ और लातूर से किसानों और खेतिहर मजदूरों का मुंबई आना शुरू हो गया है. ये लोग मुंबई के घाटकोपर के भेडवाड़ी में पिछले दो महीने से आकर रुके हैं.

यहां ये लोग बेरोजगारी और मजदूरी कर अपना और परिवार को पेट पाल रहे हैं. रहने की जगह नहीं होने के कारण ये लोग खुले मैदान में ही रात बिताने को मजबूर हैं. पानी की कमी के कारण पिछले कई साल से ये लोग ऐसा ही कर रहे हैं. ये लोग वंजारा समाज के हैं, लेकिन इनमें से कई के पास अपनी जमीन भी है.

error: Content is protected !!