ताज़ा खबरदेश विदेश

जस्टिस लोया की मौत पर भी सवाल

नई दिल्ली। डेस्क: सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद नंबर दो जस्टिस चेलामेश्वर की अगुआई में उच्चतम न्यायालय के 4 जजों ने शुक्रवार को ऐतिहासिक कदम उठाया. इन जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चीफ जस्टिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कहा कि कुछ मामलों पर मतभेदों को लेकर चीफ जस्टिस को जानकारी दी गई , लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया. हालांकि, कानूनी मामलों पर नजर रखने वाले लोग मानते हैं कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस चेलामेश्वर का टकराव नया नहीं है.

बड़ा मामला है वो है सुप्रीम कोर्ट में वापस से याचिका दायर करके जस्टिस लोया की मौत की जाँच कराने का है. चार जजों की प्रेस कान्फ्रेंस में एक जज जस्टिस गोगोई ने कहा है कि जजों में विवाद की वजह जज लोया की संदिग्ध मौत का मामला भी है.

आज हीं चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने लोया की मौत की जांच पर तत्काल सुनवाई की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की है. बेंच ने इस मामले को 15 जनवरी तक के लिए टाल दिया है. ये याचिका महाराष्ट्र के पत्रकार बी आर लोन की तरफ से दायर की गई है. याचिका में उन्होंने कहा है कि संवेदनशील सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे लोया की रहस्यमयी मौत की निष्पक्ष जांच कराने की जरुरत है.

अब देखने वाली बात ये होगी कि इस मुद्दे को विपक्ष किस तरह से भुनाती है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के चार जजों द्वारा चीफ जस्टिस पर किया गया हमला काफी बातों की तरफ इशारा करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!