छत्तीसगढ़

पुलिस विभाग में फेरबदल

रायपुर | संवाददाता: रमन सरकार ने शुक्रवार को पुलिस विभाग में भारी फेरबदल किया है. जिसमें बिलासपुर और बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के साथ ही नौ जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है.

इस आदेश के तहत पवनदेव को बिलासपुर और एसआरपी कल्लूरी को बस्तर रेंज का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. वहीं, प्रखर पाण्डेय को सूरजपुर, मनीष शर्मा को धमतरी, अभिषेक शांडिल्य, प्रशांत जायसवाल को जांजगीर, डी श्रवण कुमार को सुकमा, अभिषेक मीणा को कोंडागांव, केएल ध्रुव को बीजापुर, कमललोचन कश्यप को दंतेवाड़ा और एमएम जुरी को बालोद, केके अग्रवाल को रेलवे पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

इसी तरह बिलासपुर रेंज केएडीजी राजेश मिश्रा को एडीजी प्रशासन, बस्तर पुलिस महानिरीक्षक अरुणदेव गौतम को पुलिस मुख्यालय रायपुर में पुलिस महानिरीक्षक ट्रेनिंग, रेल और यातायात, राजकुमार देवांगन को पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड, आरके भेडि़यां को पुलिस महानिरीक्षक नक्सल और सीएफ, रामगोपाल गर्ग को पुलिस अधीक्षकों इंटेलिजेंस, जांजगीर के पुलिस अधीक्षकों शेख आरिफ को पुलिस मुख्यालय रायपुर में पुलिस अधीक्षक प्रशासन बनाया गया है.

संतोष कुमार सिंह एडिशनल एसपी सुकमा, एनकेएस ठाकुर डीआईजी अजाक्स, बीपी पौषार्य पुलिस महानिरीक्षक पुलिस अकादमी, नरेंद्र खरे, कमांडेंट 17वीं बटालियन, अकबर राम कोर्राम कमांडेंट प्रथम बटालियन, गिरिजाशंकर अग्रवाल एसपी एसटीएफ,एसएस सोरी विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!