छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में शीत लहर

रायपुर | संवाददाता: शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अँबिकापुर सबसे सर्द रहा. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में न्यनतम तापमान 3.8 डिग्री सेंटीग्रे़ड दर्ज किया गया. इसके अलावा पेन्ड्ररोड में 6.4, जगदलपुर में 7.5, बिलासपुर में 8.6 तथा रायपुर में 10.7 डिग्री सेंटीग्रेड का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

रायपुर में अधिकतम तापमान 24.9, अंबिकापुर में 19.5, बिलासपुर में 24.5, पेन्ड्ररोड में 24.0 तथा जगदलपुर में 27.1 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया है.

यह जानकारी राजधानी रायपुर के मौसम केन्द्र ने रविवार सुबह 8 बजकर 47 मिनट पर दी है.

इसी के साथ छत्तीसगढ़ में ठंड ने अपने आने का अहसास करा दिया है. लोगों ने स्वेटर निकाल लिये हैं तथा रात को लोग आग तापते नज़र आ रहें हैं.

कई शौकिया लोगों ने घर के आंगन में अलाव जलाकर ठंड का आनंद लिया.

इसी के साथ बच्चों में विंटर डायरिया के केस देखे जा रहें हैं. ठंड में बच्चों को जो पतला दस्त होता है उसे विंटर डायरिया कहा जाता है.

रायपुर, बिलासपुर तथा अंबिकापुर में पुराने दमें के मरीज चिकित्सकों के यहां कतार लगाये हुये देखे गये. ठंड में दमें का मर्ज सिर उठा लेता है.

ठंड में जहां खाना अच्छे से पच जाता है वहीं गठिया-वात के मरीजों को दर्द बढ़ जाता है.

रायपुर मौसम केन्द्र के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ़ रहेगा तथा तापमान में कोई बदलाव नहीं आयेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!