छत्तीसगढ़ विशेषविविध

देश में मिलेगी जेनेरिक दवा ?

नई दिल्ली | संवाददाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जेनेरिक और सस्ती दवाओं को लेकर कानून के बाद फिर से सस्ती दवाओं की उम्मीद बंध गई है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि सस्ती दवाओं के लिये जल्दी ही कानून लाया जायेगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि देश में जेनेरिक दवओं का चलन शुरु हो सकता है.

प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद देश में एक बार फिर जेनेरिक बनाम ब्रांडेड की बहस शुरु हो गई है. ब्रांडेड कंपनियां दावा करती हैं कि हमारी दवा उच्च कोटि की है, इसलिये इसका असर जल्दी होता है. कंपनियां यह भी दावा करती हैं कि इसे बड़े दवा निर्माण संयंत्र में बनाया जाता है. जबकि सच्चाई इससे कोसों दूर है. यहां तक की भारत में विदेशी दवा कंपनी जैसे नौल तथा भारत की बड़ी दवा कंपनिया सिपला, कैडिला, यूनिकेम, एल्केम, रैनबैक्शी तथा एँग्लो फ्रेंच तक अपनी दवा या तो कांट्रेट के तहत या लोन लाइसेंस से बनवाती है. जिसका अर्थ होता है कि इन दवाओँ को दवाओं का निर्माण करने वाली दूसरी कंपनियों के संयंत्र में बनवाया जाता है.

असल में दावा, उक्त दवा निर्माण करने वाली कंपनियों को मिले गुणवत्ता के आधार पर किया जाता है, जहां से कई अन्य मार्केटिंग करने वाली छोटी दवा कंपनिया भी करवाती हैं. इन दवाओँ का निर्माण करने वाली कंपनियों के पास निश्चित तौर पर राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार जीएमपी तथा आईएसओ का सर्टिफिकेट रहता है. इन दवा निर्माण करने वाली कंपनी के विशेषज्ञ तथा कर्मचारी अपनी ही कंपनी से पगार पाते हैं, मार्केटिंग करने वाली कंपनियों से नहीं.

इसी के साथ ब्रांडेड तथा जेनेरिक दवा का भ्रम भी दूर कर लेना चाहिये. जेनेरिक दवा उसे कहते हैं जो वैज्ञानिक या चिकित्सीय नाम से बेची जाती है. ब्रांड नेम दरअसल मार्केटिंग करने वाली कंपनी के नाम रजिस्टर्ड होता है. इस मार्केटिंग के चक्कर में दवाओँ के दाम आसमान छूने लगते है यह दिगर बात है. इस बात की पूरी संभावना है कि भारत में बिकने वाली जेनेरिक तथा ब्रांडेड दवा एक ही कंपनी से बनाये गये हो.

इस कारण सरकारी अस्पतालों में मिलने वाले जेनेरिक दवा को गुणवत्ता के आधार पर खारिज़ नहीं किया जा सकता है.

जेनेरिक तथा ब्रांडेड का फर्क पेंटेट अधिकार के आधार पर किया जाता है. जिस दवा को उसके उसके पेटेंट धारक द्वारा बेचा जाता है उसे ब्रांड नेम से बेचा जाता है. जिस दवा को पेंटेट धारक के अलावा अन्य के द्वारा बेचा जाता है उसे विदेशों में जेनेरिक कहा जाता है. हमारे देश के पेंटेट कानून के अनुसार रॉयल्टी देकर कोई दूसरी दवा कंपनी भी उसे बेचती है या दवा का पेंटेट अधिकार का समय समाप्त हो जाने के बाद कोई भी इसे अपने ब्रांड नेम से बेच सकता है.

वर्तमान में हमारे देश में बिकने वाली ज्यादातर दवाओँ का पेंटेट समाप्त हो चुका है. मसलन विदेशी दवा कंपनी बायर का एंटीबायोटिक सिप्रोफ्लॉक्सासिन से पेटेंट अधिकार साल 2003 में समाप्त हो गया है. इसी कंपनी को रक्त को पतला करने वाली दवा एस्प्रिन का पेटेंट अधिकार 1899 में मिला था जिसे खत्म हुये 100 से भी ज्यादा साल बीत चुके हैं.

देश में किस तरह से जेनेरिक या छोटी कंपनियां बनाम ब्रांडेड का खेल होता है, इसे केवल इन उदाहरणों से समझा जा सकता है

मेस्कोट हेल्थ सीरिज

यह कंपनी Aar ess remedies, Knoll, Akumentis pharma, Koye pharma, Aliniche, Mabric health care, Alna, Macleods, Anglo french, Makers(ipca), Biomax, Neiss lab, Biophar life science, Nukind, Bmw pharmaco, Percos, Cadila, Prochem, Cmr life science, Sigma, Comed, Solumed, Concept, Systemic health care, Frogen, Uniphar, Growmax, Vivid biotech, Grownburry, Zenact pharma, Hetro, Zota health care, Indoco, Zunsion health care आदि के लिये दवायें बनाती हैं.
इस कंपनी का पता है- Mascot Health Series Pvt. Ltd.
75,76,77, LSC, DDA Market,
J Block, Vikaspuri, Delhi 110018
E-mail: info@mascothealth.com

हेल्थ बॉयोटेक लिमिटेड
यह कंपनी Cipla Limited, Cadila Limited, Lupin Limited, Wockhardt Limited, Zydus Cadila [German Remedies], Hetero Drugs Limited, Unichem Laboratories, Lyka Labs Limited, Sanat Products Limited [Dabur Group], Cachet Pharma [Alkem Group], Ajanta Pharma , Ind Swift Limited, Vhb Lifesciences, Medlay Pharma, Syncom Health Care Limited, Biochem Pharma, Elder Pharmaceuticals Limited, Cytogen Pharma, Unichem Laboratories, Claris Life Sciences Limited, TTK Health Care Limited, Flamingo, Ajanta Pharma Ltd., Molekule, Galpha, Human Pharmacia, Intas Pharmaceutical, Mancure Drugs आदि के लिये दवा बनाती है.
इस कंपनी का पता है- Health Biotech Limited.
S. C. O. 162-164, Indian Airlines Building, Top Floor, Sector- 34 – A,
Chandigarh 160 022 India.

उदाहरण 3- ईस्ट अफ्रीकन ओवरसीज
यह कंपनी Cipla, Alkem, Abbott, Wockhardt, Glenmark, Ranbaxy, Unichem, Ajanta Pharma, Makers, Gulpha, Anglo French, Cadila, Zydus Cadila आदि के लिये दवा बनाती है.
इसका पता है- General Manager
Address: 120 Suncity Business Tower
Sector-54, Gurgaon (Haryana)
Email: ggn@earindia.com

वास्तव में दवा कंपनियां दवा एक ही स्थान से बनवाकर अलग-अलग दामों पर बेचती हैं. हां, इतना जरूर है कि मार्केटिंग करने वाली कंपनियों के पास अपना खुद का ड्रग लाइसेंस होता है जिसके आधार पर दवा बनवाई जाती है. कहने का मतलब है एक ही शराब अलग-अलग बोतलों में भर कर बेचे जाने जैसा है. फर्क यदि कहीं होता है तो अग्रेसिव मार्केटिंग का होता है जिसकी योजनायें बड़े-बड़े होटलों के ठंडे कमरों में बनाई जाती है. इसका खर्च भी मरीजों से वसूल लिया जाता है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिशा में क्या कुछ कर पाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!