बाज़ार

हवाई सफर का किराया किश्तों में

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: नोटबंदी की समस्या से हर कोई अपने-अपने तरीके से निपट रहा है. किसी ने खर्चे में कमी की है तो कई डिजिटल पेमेंट कर रहें हैं. इस बीच जेट एयरवेज ने नगदी की कमी से जूझ रहे अपने ग्राहकों को किश्तों में पैसा चुकाने की छूट दी है. कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि इसके लिये उसने ऐक्सिस बैंक, एचएसबीसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक समेत अन्य बैंकों से समझौता किया है. कंपनी के चीफ कमर्शिल ऑफिसर जयराज शनमुगम ने कहा, “भारत इन दिनों डिजिटल और फाइनैंशल क्रांति की ओर बढ़ रहा है.”

डिजिटल प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता अब बुकिंग के लिए क्रेडिट कार्ड और ईएमआई का ऑप्शन चुन रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हमारे ग्राहक इस योजना को पूरे उत्साह से लेंगे.

एयरलाइन कंपनी ने कहा कि उसकी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर टिकट बुकिंग के लिए यह ऑफर पेश किये जा रहे हैं.

कंपनी के मुताबिक इन बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर टिकट बुकिंग के दौरान 3, 6, 9 और 12 महीने की किश्त का विकल्प चुन सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!