देश विदेश

जनरल मकसूद संयुक्त राष्ट्र के सैन्य सलाहकार बने

संयुक्त राष्ट्र | एजेंसी: पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल मकसूद अहमद को संयुक्त राष्ट्र संघ के शांति अभियानों का सैन्य सलाहकार नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति की घोषणा संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की-मून ने सोमवार को किया.

ज्ञात्वय रहे कि लेफ्टिनेंट जनरल अहमद ने हाल ही में पाकिस्तान के सशस्त्र बलों के कोर कमांडर के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया है. उन्हें फरवरी 2013 में इस पद पर नियुक्त किया गया था.

उनका जन्म 1957 में हुआ था तथा उन्होनें इस्लामाबाद के कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय से स्नातक किया है. बान की-मून के बयान के अनुसार, “लेफ्टिनेंट जनरल अहमद सेनेगल के लेफ्टिनेंट जनरल बाबाकार गायी की जगह ले रहे हैं. बाबाकार का कार्यकाल आठ जुलाई, 2013 को पूरा हो चुका है.”

इससे पहले उन्होनें डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ द कांगो में 2005 और 2006 में संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में अपनी सेवा दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!