देश विदेश

xi jinping ‘निशान-ए-पाकिस्तान’

इस्लामाबाद | समाचार डेस्क: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पाकिस्तान के सर्वोच्य नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया. उससे पहले पाक संसद को संबोधित करते हुये शी ने कहा कि पाकिस्तान उस समय से चीन के साथ खड़ा है जब और कोई उसके साथ नहीं था. पाकिस्तान ने इसके जवाब में उन्हें अपने देश के सर्वोच्य नागरिक सम्मान से सम्मानित कर अपनी निरंतरता का इज़हार किया है. चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग को मंगलवार को पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से नवाजा गया. राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने यहां पर ऐवान-ए-सद्र में एक संक्षिप्त समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया.

राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, संघीय मंत्री, नेशनल असेंबली और सीनेट के सदस्य, सेवा प्रमुख और चीन के राष्ट्रपति के साथ पाकिस्तान के दौरे पर आया प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहा.

‘निशान-ए-पाकिस्तान’ पाकिस्तान सरकार द्वारा दिया जाने वाला सबसे बड़ा नागरिक सम्मान और अलंकरण है. यह सम्मान 19 मार्च 1957 को शुरू किया गया था.

दिवंगत भारतीय प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को भी 1990 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

error: Content is protected !!